कामगारो ंको मिला पदोन्नति पत्र
फोटो 5 – पदोन्नति पत्र पानेवाले कामगार डकरा . कोल इंडिया स्थापना दिवस समारोह माह के अंतिम दिन शनिवार को एनके एरिया के 168 कामगारों को पदोन्नति पत्र सौंपा गया. महाप्रबंधक कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित समारोह में महाप्रबंधक इकाई से पदोन्नति पानेवाले 39 कामगारों पदोन्नति पत्र दिया गया. बाकी अलग-अलग परियोजना से आनेवाले […]
फोटो 5 – पदोन्नति पत्र पानेवाले कामगार डकरा . कोल इंडिया स्थापना दिवस समारोह माह के अंतिम दिन शनिवार को एनके एरिया के 168 कामगारों को पदोन्नति पत्र सौंपा गया. महाप्रबंधक कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित समारोह में महाप्रबंधक इकाई से पदोन्नति पानेवाले 39 कामगारों पदोन्नति पत्र दिया गया. बाकी अलग-अलग परियोजना से आनेवाले कामगारों को पदोन्नति पत्र परियोजना पदाधिकारी द्वारा दिया जायेगा. आज एनके एरिया के मुख्य कार्मिक प्रबंधक केके सिंह, उमेश सिंह और एके सिंह ने कामगारों को पदोन्नति पत्र दिया. इस अवसर पर एसएन सिंह, बीके सिंह, एसके गोस्वामी, एनके अग्रवाल, कमलेश कुमार सिंह व प्रताप रंजन सहित कई लोग मौजूद थे.