संत अलोइस में शिक्षक की विदाई
फोटो ट्रैक संवाददाता रांची संत अलोइस स्कूल में शनिवार को शिक्षक सुबीर कुमार दा को उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी. उन्होंने गणित व विज्ञान के शिक्षक के रूप में स्कूल को 31 वर्षों की सेवा दी थी. इस मौके पर छात्रों ने नृत्य, गीत व नाटक सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. विद्यालय प्रबंधन […]
फोटो ट्रैक संवाददाता रांची संत अलोइस स्कूल में शनिवार को शिक्षक सुबीर कुमार दा को उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी. उन्होंने गणित व विज्ञान के शिक्षक के रूप में स्कूल को 31 वर्षों की सेवा दी थी. इस मौके पर छात्रों ने नृत्य, गीत व नाटक सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. विद्यालय प्रबंधन व छात्रों की ओर से उनका अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में प्राचार्य ब्रदर सिल्वेस्टर सुरीलन, ब्रदर अमर कंडुलना, शिक्षक सुनील प्रसाद, प्रवीण कुमार भगत, सुनील कुमार भगत, अरविंद प्रताप कुजूर, सुमन मिंज, बीना टूटी, डालिया बनर्जी, सुनील हरमन पन्ना, अखिलेश्वर ओझा, दिनेश चंद महतो, निशा महतो, अंथोनी तिग्गा आदि मौजूद थे.