ई-वीजा सुविधा से अधिक कारोबारी होंगे प्रोत्साहित
मेलबर्न. भारत सरकार के 43 देशांे के अंतरराष्ट्रीय पर्यटकांे को ई-वीजा सुविधा की पेशकश से अधिक से अधिक कारोबारी वहां यात्रा के लिए प्रोत्साहित होंगे और वृद्धि मंे योगदान देंगे. ऑस्ट्रेलिया भारत व्यापार परिषद (एआइबीसी) ने शनिवार को यह बात कही. एआइबीसी की नेशनल वाइस चेयर शीबा नंदकियोलयार ने कहा कि यह निश्चित रूप से […]
मेलबर्न. भारत सरकार के 43 देशांे के अंतरराष्ट्रीय पर्यटकांे को ई-वीजा सुविधा की पेशकश से अधिक से अधिक कारोबारी वहां यात्रा के लिए प्रोत्साहित होंगे और वृद्धि मंे योगदान देंगे. ऑस्ट्रेलिया भारत व्यापार परिषद (एआइबीसी) ने शनिवार को यह बात कही. एआइबीसी की नेशनल वाइस चेयर शीबा नंदकियोलयार ने कहा कि यह निश्चित रूप से अच्छी पहल है. अब अधिक कारोबारी भारत यात्रा के इच्छुक होंगे, जो दीर्घावधि मंे ऑस्ट्रेलिया भारत व्यापारिक रिश्तों में योगदान देगा. भारत सरकार के 43 देशों के पर्यटकों को ई-वीजा सुविधा देने के फैसले का स्वागत करते हुए शीबा ने कहा कि इस नए कदम से दोनांे देशों के बीच कारोबारी व व्यापारिक रिश्ते और मजबूत हो सकेंगे.