महिला ने बेहिजाब नाच कर तोड़ा ईरानी कानून

एजेंसियां, तेहरानईरान में एक महिला ने पहले तो देश के रूढि़वादी कानूनों को चुनौती देते हुए बिना हिजाब के सार्वजनिक रूप से नृत्य किया और फिर अपने इसी डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. युवती की पहचान अभी अज्ञात है. ईरान में महिलाओं को बगैर हिजाब रहना अपराध की श्रेणी में आता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 5:01 PM

एजेंसियां, तेहरानईरान में एक महिला ने पहले तो देश के रूढि़वादी कानूनों को चुनौती देते हुए बिना हिजाब के सार्वजनिक रूप से नृत्य किया और फिर अपने इसी डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. युवती की पहचान अभी अज्ञात है. ईरान में महिलाओं को बगैर हिजाब रहना अपराध की श्रेणी में आता है, मगर इस महिला ने कानून को चुनौती देने की हिम्मत दिखाते हुए तेहरान सबवे ट्रेन में डांस करते हुए अपना वीडियो सोशल कर दिया.महिला ने ‘हैप्पी इन तेहरान’ नाम से यह वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड किया, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया. ईरान के कई कानूनों के समय-समय पर रूढि़वादी होने की बात कही जाती है. हाल ही में एक महिला को पुरुषों का मैच देखने के कारण एक साल कैद की सजा सुना दी गयी थी, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version