कैंप में 900 मरीजों की स्वास्थ्य जांच

फोटो: कैंप मे रोगियों की स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सकइटकी . हमीदा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से शनिवार को आयोजित फ्री मेगा मेडिकल कैंप में करीब 900 रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गयी. जांच के बाद मरीजों के बीच दवाओं का भी वितरण किया गया. कैंप मंे यक्ष्मा रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी सिंह, शिशु रोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 6:01 PM

फोटो: कैंप मे रोगियों की स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सकइटकी . हमीदा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से शनिवार को आयोजित फ्री मेगा मेडिकल कैंप में करीब 900 रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गयी. जांच के बाद मरीजों के बीच दवाओं का भी वितरण किया गया. कैंप मंे यक्ष्मा रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ तालिब इकबाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आबिद अख्तर, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ फाकेहा हरीम, डॉ निशित तिग्गा, डॉ अलंकार, डॉ अजीत कुमार, डॉ जावेद अख्तर, डॉ रेणु तिर्की, डॉ रंधीर व डॉ एहरार हसन ने रोगियों की स्वास्थ्य जांच की. कैंप को सफल बनाने में इशरत, मंजर, अख्तर, अनीस, फैयाज, इमबेसाद व इम्तियाज सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही.

Next Article

Exit mobile version