लाल चौक पर ग्रेनेड विस्फोट में सात जख्मी
श्रीनगर. संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड विस्फोट में सात व्यक्ति जख्मी हो गये. श्रीनगर के व्यस्त लाल चौक पर यह घटना आज दोपहर में हुई. पुलिस ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने बंद हो चुके पलाडियम सिनेमा के बाहर सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड फेंके, लेकिन वह थोड़ी दूर पहले गिरा और सड़क किनारे विस्फोट किया. विस्फोट में […]
श्रीनगर. संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड विस्फोट में सात व्यक्ति जख्मी हो गये. श्रीनगर के व्यस्त लाल चौक पर यह घटना आज दोपहर में हुई. पुलिस ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने बंद हो चुके पलाडियम सिनेमा के बाहर सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड फेंके, लेकिन वह थोड़ी दूर पहले गिरा और सड़क किनारे विस्फोट किया. विस्फोट में सात व्यक्ति जख्मी हो गये, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने कहा कि जख्मी लोगों को एसएमएचएस अस्पताल भेजा गया. इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है. विस्फोट के लिए किसी भी आतंकवादी संगठन ने फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है.