मुंबई. देश के पहले पूर्ण महिला बैंक भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) ने शनिवार को कहा कि उसने आगामी मार्च के अंत तक जमा 1,000 करोड़ रुपये और ऋण कारोबार 800 करोड़ रुपये तक पहुुचाने का लक्ष्य रखा है. फिलहाल, बैंक के पास 300 करोड़ रुपये से अधिक का जमा है, इसने 500 करोड़ रुपये के ऋण दे रखे हैं. बीएमबी की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उषा अनंतसुब्रमणियन ने यहां बैंक की 35वीं शाखा का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि फिलहाल, हमारा कुल कारोबार 825 करोड़ रुपये का है. इस साल के लिए हमने 800 करोड़ रुपये के ऋण और 1,000 करोड़रुपये के जमा का लक्ष्य रखा है. यह शाखा घाटकोपर में खुली है और महाराष्ट्र में बीएमबी की यह तीसरी शाखा है. बैंक जल्दी ही नागपुर, पुणे और हरिद्वार में शाखा खोलेगा. बैंक ने मार्च, 2015 तक अपनी शाखाओं की संख्या बढ़ा कर 80 करने का लक्ष्य रखा है, जिनमें 20 ग्रामीण शाखाएं भी शामिल हैं. उषा ने कहा कि बैंक अब दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों में शाखाएं खोलने पर ध्यान देगा. उन्होंने कहा कि हम इस साल के अंत तक देश भर में 50 ऑफसाइट एटीएम भी खोलने की योजना बना रहे हंै. देश का पहला पूर्ण महिला बैंक पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ था. इसका पूर्ण स्वामित्व सरकार के पास है, जिसने शुरुआत में 1,000 करोड़ रुपये डाले थे.
BREAKING NEWS
बीएमबी का 1,000 करोड़ रुपये जमा करने का लक्ष्य
मुंबई. देश के पहले पूर्ण महिला बैंक भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) ने शनिवार को कहा कि उसने आगामी मार्च के अंत तक जमा 1,000 करोड़ रुपये और ऋण कारोबार 800 करोड़ रुपये तक पहुुचाने का लक्ष्य रखा है. फिलहाल, बैंक के पास 300 करोड़ रुपये से अधिक का जमा है, इसने 500 करोड़ रुपये के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement