10 देशों के बौद्ध धर्मावलंबी इटखोरी आये

फोटो : 1 साधना करते विदेशी पर्यटक इटखोरी. 10 देशों के बौद्ध धर्मावलंबी (विदेशी पर्यटक) शनिवार को मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे. सभी ने मां भद्रकाली का दर्शन किया. उसके बाद साधना चबूतरा पर बैठ कर गौतम बुद्ध की आराधना की. सहस्त्र शिवलिंगम, बौद्ध स्तूप व म्यूजियम को देखा. म्यूजियम में बेतरतीब ढंग से रखे पुरातात्विक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 7:01 PM

फोटो : 1 साधना करते विदेशी पर्यटक इटखोरी. 10 देशों के बौद्ध धर्मावलंबी (विदेशी पर्यटक) शनिवार को मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे. सभी ने मां भद्रकाली का दर्शन किया. उसके बाद साधना चबूतरा पर बैठ कर गौतम बुद्ध की आराधना की. सहस्त्र शिवलिंगम, बौद्ध स्तूप व म्यूजियम को देखा. म्यूजियम में बेतरतीब ढंग से रखे पुरातात्विक अवशेषों को देख भावुक हुए. उन्होंने कहा कि यह एक अनमोल धरोहर व खजाना है. इसका प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है. सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. यहां सड़क मार्ग बेहतर होना चाहिए. ठहरने के लिए अतिथि गृह व बोध गया से इटखोरी तक टूरिस्ट बस की व्यवस्था होनी चाहिए. पुरातात्विक अवशेष अनमोल वस्तु है. विदेशों में इसकी बहुत ही महत्ता है. विदेशी पर्यटक जॉक्सर खेम्से लिंपार्च ने मंदिर परिसर की प्रशंसा की. वे मंदिर की सफाई व सुंदरता से प्रभावित हुए. इन देशों के लोग आये शनिवार को हांगकांग, चीन, जापान, तिब्बत, मलयेशिया, भूटान, ऑस्ट्रेलिया, म्यांमार, ताइवान व नेपाल के पर्यटक आये.

Next Article

Exit mobile version