नये उपायुक्त ने प्रभार लिया
गढ़वा. गढ़वा उपायुक्त के रूप में शनिवार की शाम मनीष रंजन ने प्रभार लिया. मनीष रंजन शनिवार शाम को गढ़वा पहुंचे और उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार से पदभार ग्रहण किया. विदित हो कि चुनाव आयोग ने गढ़वा से निवर्तमान उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार को पद से हटा दिया था. उन पर विधानसभा चुनाव […]
गढ़वा. गढ़वा उपायुक्त के रूप में शनिवार की शाम मनीष रंजन ने प्रभार लिया. मनीष रंजन शनिवार शाम को गढ़वा पहुंचे और उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार से पदभार ग्रहण किया. विदित हो कि चुनाव आयोग ने गढ़वा से निवर्तमान उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार को पद से हटा दिया था. उन पर विधानसभा चुनाव के दौरान गढ़वा विधानसभा के बूथ संख्या 86 पर मतदान रुकवाने तथा इसमें व्यवधान उत्पन्न करने वाले झामुमो प्रत्याशी पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप था. चुनाव आयोग उक्त बूथ पर दो नवंबर को पुर्नमतदान करा रही है.