सोनिया गांधी का हेलीकॉप्टर ग्राउंडेड

– दो घंटा एयरपोर्ट के वीआइपी लॉज में बैठी रही फोटो : राज वर्मा संवाददाता रांची : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का हेलीकॉप्टर शनिवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी के कारण ग्राउंडेड हो गया. इस कारण सोनिया गांधी को दो घंटा तक एयरपोर्ट के वीआइपी लाउंज में बैठना पड़ा. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 7:01 PM

– दो घंटा एयरपोर्ट के वीआइपी लॉज में बैठी रही फोटो : राज वर्मा संवाददाता रांची : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का हेलीकॉप्टर शनिवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी के कारण ग्राउंडेड हो गया. इस कारण सोनिया गांधी को दो घंटा तक एयरपोर्ट के वीआइपी लाउंज में बैठना पड़ा. जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी दोपहर 1.02 बजे विशेष विमान से रांची पहुंची. एप्रोन पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद सोनिया गांधी को बताया गया कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गयी है 10 से 15 मिनट में ठीक हो जायेगा. सोनिया गांधी टर्मिनल बिल्डिंग के वीआइपी लाउंज में आकर बैठ गयी. इस दौरान इंजीनियर हेलीकॉप्टर को दुरुस्त करने का प्रयास करते रहे. दोपहर 2.00 बजे कांग्रेसी नेताओं ने जब हेलीकॉप्टर के बाबत जानकारी ली, तो बताया गया कि हेलीकॉप्टर का रोटर (पंखा) काम नहीं कर रहा है. दुरुस्त करने का प्रयास चल रहा है. इसके बाद दोपहर 2.30 हेलीकॉप्टर को ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया. दोपहर 2.45 बजे आनन-फानन में स्टेट हैंगर से दूसरा हेलीकॉप्टर मंगाया गया. सोनिया गांधी हेलीकॉप्टर में सवार होकर दोपहर 3.15 बजे जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के पटमदा स्थित जाला कॉलेज के लिए रवाना हुई. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत भी गये. हेलीकॉप्टर खराब होने से सोनिया गांधी 2.12 घंटा टर्मिनल बिल्डिंग में बैठी रही. पटमदा से सोनिया गांधी शाम 5.15 बजे वापस रांची आयी और दिल्ली गयी.

Next Article

Exit mobile version