सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना कर रही कांग्रेस
नयी दिल्ली. कांग्रेस ने शनिवार को सरकार पर निशाना बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और उस पर छह महीने पहले सत्ता में आने के बाद से विभिन्न मुद्दों पर ‘यू टर्न’ लेने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने ट्विटर पर ‘हैश टैग यू टर्न सरकार’ थीम के तहत अभियान शुरू किया है. पार्टी […]
नयी दिल्ली. कांग्रेस ने शनिवार को सरकार पर निशाना बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और उस पर छह महीने पहले सत्ता में आने के बाद से विभिन्न मुद्दों पर ‘यू टर्न’ लेने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने ट्विटर पर ‘हैश टैग यू टर्न सरकार’ थीम के तहत अभियान शुरू किया है. पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख अजय माकन के ट्विटर एकाउंट पर शनिवार सुबह पहला ‘हैश टैग भाजपा ब्लैकमनी धोखा’ पोस्ट किया गया था. इसकी शुरुआत कुछ इस तरह हुई ‘छह महीने पार, यू टर्न सरकार’. कांग्रेस नेताओं ने इस अभियान के बारे में इसकी जानकारी दी थी. पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार पर अपने वादों से पीछे हटने का आरोप लगा रही है.