शिनजियान प्रांत में आतंकी हमला, 15 मरे
बीजिंग. चीन के अशांत शिनजियांग प्रांत में शनिवार को एक आतंकवादी हमले में 11 हमलावर सहित 15 लोग मारे गये और 14 अन्य घायल हो गये. सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, यह हमला उत्तर पश्चिमी प्रांत के साचे काउंटी में हुआ. तियानशान न्यूज वेबसाइट ने कहा कि हमलावरों ने हमले के दौरान वाहनों, चाकूओं […]
बीजिंग. चीन के अशांत शिनजियांग प्रांत में शनिवार को एक आतंकवादी हमले में 11 हमलावर सहित 15 लोग मारे गये और 14 अन्य घायल हो गये. सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, यह हमला उत्तर पश्चिमी प्रांत के साचे काउंटी में हुआ. तियानशान न्यूज वेबसाइट ने कहा कि हमलावरों ने हमले के दौरान वाहनों, चाकूओं और विस्फोटकों का इस्तेमाल किया. वेबसाइट ने दावा किया कि मृतकों में 11 हमलावर भी शामिल हैं. शिनजियान प्रांत कई वर्षों से अशांत रहा है, जिसकी वजह स्थानीय और अन्य प्रांतों से आये प्रवासी हैं. उयगुर मुसलिम इस प्रांत के निवासी हैं. इस क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों के दौरान कई हिंसक हमले हुए हैं और चीन इसके लिए अल कायदा समर्थित ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट पर आरोप लगाता रहा है.