वेब पोर्टल पर झारखंड से जुड़ी कई जानकारियां उपलब्ध

फोटो ट्रैक संवाददाता रांची रांची विश्वविद्यालय के एंथ्रोपोलॉजी व रूरल डेवलपमेंट पीजी विभाग में बहुभाषी नॉलेज पोर्टल ‘विकासपीडिया’ (ँ्र.५्र’ं२स्री्रिं.्रल्ल) पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें संत जेवियर्स कॉलेज के हिंदी पीजी विभाग के छात्र सहित 150 विद्यार्थी व शिक्षक शामिल हुए. इस वेब पोर्टल पर स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, ग्रामीण ऊर्जा व ई-गवर्नेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 8:01 PM

फोटो ट्रैक संवाददाता रांची रांची विश्वविद्यालय के एंथ्रोपोलॉजी व रूरल डेवलपमेंट पीजी विभाग में बहुभाषी नॉलेज पोर्टल ‘विकासपीडिया’ (ँ्र.५्र’ं२स्री्रिं.्रल्ल) पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें संत जेवियर्स कॉलेज के हिंदी पीजी विभाग के छात्र सहित 150 विद्यार्थी व शिक्षक शामिल हुए. इस वेब पोर्टल पर स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, ग्रामीण ऊर्जा व ई-गवर्नेंस से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध हैं. इस मौके पर एंथ्रोपोेलॉजी की एचओडी डॉ कंचन रॉय, सहायक प्रोफेसर डॉ गया पांडेय, सहायक प्रोफेसर डॉ अभिषेक चौहान व सहायक प्रोफेसर डॉ जावेद आलम व डॉ कमल बोस ने विद्यार्थियों को पोर्टल के महत्व से अवगत कराया. इस पोर्टल के लिए एक्सआइएसएस स्टेट नोडल एजेंसी है, जिसे मिनिस्ट्री ऑफ कम्यूनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, भारत सरकार के सी-डैक, हैदराबाद से सहयोग प्राप्त है.

Next Article

Exit mobile version