सुबह नौ बजे से ही भगवा रंग में रंगा था रातू रोड
रांची : प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर सुबह नौ बजे से ही रातू रोड भगवा रंग में रंगा था. कार्यकर्ता-नेता सुबह से ही सिर पर भगवा बांधे नजर आ रहे थे. बाइक, कार, ऑटो सब पर भाजपा के झंडे लहरा रहे थे. कहीं-कहीं बैनर भी दिख रहे थे. सभा में भाग लेने के लिए […]
रांची : प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर सुबह नौ बजे से ही रातू रोड भगवा रंग में रंगा था. कार्यकर्ता-नेता सुबह से ही सिर पर भगवा बांधे नजर आ रहे थे. बाइक, कार, ऑटो सब पर भाजपा के झंडे लहरा रहे थे. कहीं-कहीं बैनर भी दिख रहे थे. सभा में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में मिनीडोर को भी तैयार किया गया था. कार्यकर्ता मिनीडोर पर सवार होकर मोरहाबादी मैदान पहुंचे. इधर सुबह रातू व नगड़ी से भी कार्यकर्ता-नेता रातू रोड पहुंच गये थे. वे रातू रोड में जमा हुए. फिर एक साथ रैली की शक्ल में मोरहाबादी मैदान की ओर रवाना हुए. सबसे दिलचस्प नजारा तो तब दिखा, जब रातू रोड के सारे नेता-कार्यकर्ता एक साथ प्रसाद पेट्रोल पंप के पास से निकले. सबके हाथों में भाजपा के झंडे लहरा रहे थे. वे तेज स्वर में मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते बढ़ रहे थे. तब कुछ देरी के लिए ट्रैफिक थम सी गयी. करीब 15-20 मिनट तक ट्रैफिक जाम रहा.