खुशियों को अपने अंदर तलाशें : भवेशानंद जी
विवेकानंद विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव फोटो : राज वर्मा रांची . मनुष्य हमेशा अधिक से अधिक पाने की चेष्टा करता है. इससे वह दूसरों को दुख देता है और उसे शांति नहीं मिलती है. मनुष्य अगर अपने अंदर खुशियों को तलाश करे तो वह सबसे सुखी व्यक्ति होगा. उक्त बातें स्वामी भवेशानंद जी महाराज (रामकृष्ण […]
विवेकानंद विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव फोटो : राज वर्मा रांची . मनुष्य हमेशा अधिक से अधिक पाने की चेष्टा करता है. इससे वह दूसरों को दुख देता है और उसे शांति नहीं मिलती है. मनुष्य अगर अपने अंदर खुशियों को तलाश करे तो वह सबसे सुखी व्यक्ति होगा. उक्त बातें स्वामी भवेशानंद जी महाराज (रामकृष्ण मिशन के सचिव) ने शनिवार को विवेकानंद विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव में कही. उन्होंने कहा कि शिक्षा से मनुष्य सही और गलत की पहचान कर सकता है. चिन्मय मिशन के माधवानंद जी ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य जानवर की तरह है. जेवीएम श्यामली के प्राचार्य एके सिह ने विद्यार्थियों को इंटरनेट के यूज या मिस यूज के बारे में बताया. अभिभावकों से कहा कि बच्चों पर हमेशा ध्यान रखें. कभी अकेला नहीं छोड़े. प्राचार्य समरजीत जाना ने हिंदुस्तान मंे विविधता पर चर्चा की. इस अवसर पर देश के अलग-अलग राज्यों के पर्व- त्योहारों को नृत्य के माध्यम से विद्यार्थियों ने दर्शाया. झारखंड की नागपुरी नृत्य, बिहार का छठ पर्व, ओडि़शा का संबलपुरी नृत्य, केरला का ओनम, महाराष्ट्र का गोंदल, गुजरात का डांडिया आदि बच्चों ने प्रस्तुत किये.