एडवेंचर रैली का उदघाटन
तसवीर राज कौशिक की रांची. रांची एडवेंचर व्हीलर्स के तत्वावधान में शनिवार को इंडियन नेशनल टीएसडी रैली चैंपियनशिप 2014 का आयोजन रांची क्लब में किया गया. कार्यक्रम के प्रथम दिन पर्यटन सचिव अविनाश कुमार ने फ्लैग दिखा कर रैली का उदघाटन किया. इस अवसर पर जेटीडीसी एमडी सुनील कुमार, डॉ सुमंत मिश्रा, सहित टोटल ल्यूब्रिकेंट […]
तसवीर राज कौशिक की रांची. रांची एडवेंचर व्हीलर्स के तत्वावधान में शनिवार को इंडियन नेशनल टीएसडी रैली चैंपियनशिप 2014 का आयोजन रांची क्लब में किया गया. कार्यक्रम के प्रथम दिन पर्यटन सचिव अविनाश कुमार ने फ्लैग दिखा कर रैली का उदघाटन किया. इस अवसर पर जेटीडीसी एमडी सुनील कुमार, डॉ सुमंत मिश्रा, सहित टोटल ल्यूब्रिकेंट के रिजनल मैनेजर सहित देश के विभिन्न राज्यों से आये हुए प्रतिभागी उपस्थित थे. आज निकलेगी रैलीरांची क्लब परिसर से रैली रविवार को प्रात छह बजे निकलेगी. रैली में भाग लेने के लिए विभिन्न राज्यों से 100 से अधिक प्रतिभागी क्लब पहुंच चुके हैं. ये प्रतिभागी 50 कारों व 10 बाइक से प्रात छह बजे निकालेंगे. प्रात छह बजे क्लब परिसर से निकलने वाली यह रैली शहर के विभिन्न रूटों से होते हुए दिन के तीन बजे तक वापस रांची क्लब आयेगी. रात आठ बजे होटल बीएनआर में रैली में शामिल विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा.