मोदी को अनुच्छेद 370 पर रुख स्पष्ट करना चाहिए : कांग्रेस

जम्मू. कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर और भाजपा पर अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर पूरी तरह पलट जाने का आरोप लगाया तथा कहा कि उन्हें जम्मू कश्मीर एवं देश के बाकी लोगों के सामने इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 8:01 PM

जम्मू. कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर और भाजपा पर अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर पूरी तरह पलट जाने का आरोप लगाया तथा कहा कि उन्हें जम्मू कश्मीर एवं देश के बाकी लोगों के सामने इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री एवं भाजपा अनुच्छेद 370 के अपने वैचारिक मुद्दे पर पूरी तरह पलट गयी है. प्रधानमंत्री एवं भाजपा को जम्मू-कश्मीर और देश के बाकी लोगों को अनुच्छेद 370 पर अपना रुख बताना चाहिए. उन्हें अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘पिछले 67 सालों के दौरान भाजपा अनुच्छेद 370 को खत्म करने का सुर अलापती रही. उसके शीर्ष नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी एवं अन्य ने समय समय पर इस पर अनुमोदन की मुहर लगायी.’

Next Article

Exit mobile version