बेटे के इलाज के लिए मदद की गुहार

खलारी. खिलानधौड़ा निवासी दिहाड़ी मजदूर लालुन साव ने अपने पुत्र आकाश साव के इलाज के लिए मदद की गुहार लगायी है. आकाश ब्रेन ट्यूमर से पीडि़त है. रिम्स में उसका इलाज चल रहा है. लालुन साव के अनुसार, चिकित्सकों ने बताया कि आकाश के इलाज पर डेढ़ से दो लाख रुपये का खर्च आयेगा. आर्थिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 9:01 PM

खलारी. खिलानधौड़ा निवासी दिहाड़ी मजदूर लालुन साव ने अपने पुत्र आकाश साव के इलाज के लिए मदद की गुहार लगायी है. आकाश ब्रेन ट्यूमर से पीडि़त है. रिम्स में उसका इलाज चल रहा है. लालुन साव के अनुसार, चिकित्सकों ने बताया कि आकाश के इलाज पर डेढ़ से दो लाख रुपये का खर्च आयेगा. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह इतना पैसा खर्च करने में असमर्थ है. मदद के लिए मोबाइल नंबर 7739776960 या 9852325290 पर संपर्क करने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version