मांडर व तमाड़ के मतदान कार्य में 260 वाहन लगेंगे
रांची : रांची के मांडर व तमाड़ विधानसभा क्षेत्रों में दो दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. मतदान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए लगभग 260 से अधिक वाहनों की जरूरत है. वाहन कोषांग ने शनिवार को मोरहाबादी मैदान में काम करना शुरू कर दिया. प्राइवेट स्कूलों की ओर से बसें जमा करायी गयी है. इसके […]
रांची : रांची के मांडर व तमाड़ विधानसभा क्षेत्रों में दो दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. मतदान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए लगभग 260 से अधिक वाहनों की जरूरत है. वाहन कोषांग ने शनिवार को मोरहाबादी मैदान में काम करना शुरू कर दिया. प्राइवेट स्कूलों की ओर से बसें जमा करायी गयी है. इसके अलावा अन्य पब्लिक वाहन भी पकड़े गये है. जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) नागेंद्र पासवान ने बताया कि विशप वेस्टकॉट ब्यॉज व गर्ल्स स्कूल, गुरुनानक स्कूल, संत थॉमस स्कूल, लाला लाजपत राय स्कूल, टेंडर हर्ट स्कूल, सरला-बिरला पब्लिक स्कूल द्वारा शनिवार को अपनी बसें वाहन कोषांग में जमा करायी गयी. दो दिसंबर को मतदान व इवीएम स्ट्रांग रूम में जमा होने के बाद स्कूली बसों को मुक्त कर दिया जायेगा.