रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 के संदर्भ में जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी. बाल श्रमिक पुनर्वासन परियोजना समिति (एनसीएलपी) सोसाइटी रांची के विशेष प्रशिक्षण केंद्र के बच्चों ने मधुकम, गाड़ीखाना चौक, किशोरगंज चौक, अपर बाजार रोड, आनंद नगर हरमू, विद्यानगर हरमू क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को मत डालने के लिए आग्रह किया. बच्चों ने रैली के क्रम में चुनावी साक्षरता नारे भी लगाये. रैली में परियोजना निदेशक डॉ ईरा कुमारी, अमर कुमार, दिनेश कुमार, मोनिका कुमारी, प्रितीमोनी कच्छप, छवि कुमारी, रश्मि कुमारी, चिंता देवी, अनुपा देवी और अन्य शामिल हुए.
मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 के संदर्भ में जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी. बाल श्रमिक पुनर्वासन परियोजना समिति (एनसीएलपी) सोसाइटी रांची के विशेष प्रशिक्षण केंद्र के बच्चों ने मधुकम, गाड़ीखाना चौक, किशोरगंज चौक, अपर बाजार रोड, आनंद नगर हरमू, विद्यानगर हरमू क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को मत डालने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है