शिक्षक को गोली मारकर घायल किया
रांची : नामकुम थाना क्षेत्र में आज दोपहर अज्ञात अपराधियों ने जितवान महतो नामक व्यक्ति को उसके घर के निकट गोली मारकर घायल कर दिया. पेशे से शिक्षक जितवाह महतो इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. स्थानीय लोगों ने आनन- फानन में उन्हें रिम्स में भरती कराया,जहां उनकी हालत गंभीर बनी […]
रांची : नामकुम थाना क्षेत्र में आज दोपहर अज्ञात अपराधियों ने जितवान महतो नामक व्यक्ति को उसके घर के निकट गोली मारकर घायल कर दिया.
पेशे से शिक्षक जितवाह महतो इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. स्थानीय लोगों ने आनन- फानन में उन्हें रिम्स में भरती कराया,जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने बताया कि आज सुबह दो युवक स्कूल में नामांकन करवाने आये थे. किसी बात को लेकर उनकी जितवान से काफी देर तक बहस भी हुई.
जब दोपहर करीब 2 बजे शिक्षक अपने घर लौट रहे थे तो पहले से इंतजार कर रहे उन युवकों ने जितवान महतो पर गोली चला दी. गोली जितवान के पेट में लगी है. गोली की आवाज सुनकर परिजन घर से बाहर निकले, लेकिन तबतक अपराधी फरार हो चुके थे. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी है और मामले की छानबीन कर रही है.