आजसू और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़े, थाना पहुंचा मामला
रांची: टाटीसिलवे थाना थाना क्षेत्र के महिलौंग में शनिवार की रात 9.30 बजे बीजेपी और आजसू के दो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच मारपीट हुई. घटना के बाद दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराने को लेकर टाटीसिलवे थाना पहुंचे. लेकिन देर रात तक दोनों पक्ष के एक […]
रांची: टाटीसिलवे थाना थाना क्षेत्र के महिलौंग में शनिवार की रात 9.30 बजे बीजेपी और आजसू के दो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच मारपीट हुई. घटना के बाद दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराने को लेकर टाटीसिलवे थाना पहुंचे. लेकिन देर रात तक दोनों पक्ष के एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज नहीं कराया है. पुलिस के अनुसार महिलाएं शराब बंदी को लेकर जो अभियान चला रही है. उस अभियान में आजसू के स्थानीय कार्यकर्ता महिलाओं के साथ है. जबकि बीजेपी का एक स्थानीय कार्यकर्ता इसका विरोध करता था. इसी वजह से रात में आजसू और बीजेपी के दोनों कार्यकर्ता के बीच पहले विवाद हुआ. बाद में दोनों ने एक दूसरे के साथ मारपीट किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों पार्टी के कार्यकर्ता अपने- अपने कार्यकर्ता के समर्थन में जुटने लगे. महिलाओं ने भी आजसू कार्यकर्ता का साथ दिया. टाटीसिलवे थानेदार ने कहा कि उन्हें सिर्फ घटना की जानकारी है. किसी पक्ष ने किसी पर केस दर्ज नहीं कराया है. केस दर्ज कराने पर मामले में कानूनी कार्रवाई की जायेगी. थानेदार ने कहां दोनों पक्ष के बीच मामूली मारपीट हुई है.