पुलिस की लापरवाही से शहर होता है जाम

रांची: ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय थाना की पुलिस की लापरवाही के कारण चौक- चौराहों पर जाम लग रहे हैं. जिन चौक- चौराहों पर ऑटो और बसों के खड़ा होने की वजह से जाम लगा रहता है, उसमें न्यू मार्केट चौक, नागा बाबा खटाल, किशोरी यादव चौक, दुर्गा मंदिर (रातू रोड), पिस्कामोड़, कांटाटोली चौक, बहू बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 7:23 AM

रांची: ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय थाना की पुलिस की लापरवाही के कारण चौक- चौराहों पर जाम लग रहे हैं. जिन चौक- चौराहों पर ऑटो और बसों के खड़ा होने की वजह से जाम लगा रहता है, उसमें न्यू मार्केट चौक, नागा बाबा खटाल, किशोरी यादव चौक, दुर्गा मंदिर (रातू रोड), पिस्कामोड़, कांटाटोली चौक, बहू बाजार मार्ग और नामकुम मार्ग है.

स्थानीय थाना की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को जाम हटाने के लिए जिम्मेवार बनाया जा सके, इसके लिए एसएसपी प्रभात कुमार ने दोनों ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में दो टीम का गठन किया.

टीम में ट्रैफिक थाना प्रभारी के साथ- साथ संबंधित क्षेत्र के थानेदार को शामिल किया गया है. इससे संबंधित आदेश एसएसपी ने जारी कर दिया है. आदेश में एसएसपी ने लिखा है कि चौक- चौराहों पर अवैध रूप से बसों और ऑटो के लगे रहने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है. जाम के कारण लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है. जिन चौक- चौराहों पर जाम लगते हैं, उन चौक- चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी और संबंधित थाना की पुलिस बस और ऑटो लगाने वाले को नहीं रोकते हैं. एसएसपी ने जारी अपने आदेश में लिखा है कि पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि जाम हटाने के लिए स्थानीय थाना या ट्रैफिक पुलिस कोई कारगर कार्रवाई नहीं करती है.

Next Article

Exit mobile version