आज भी जमा होगा बिजली बिल
रांची: जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल शनिवार को जमा नहीं हो सका है, वे रविवार को भी बिजली बिल एटीपी मशीन में जमा कर सकते हैं. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट […]
रांची: जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल शनिवार को जमा नहीं हो सका है, वे रविवार को भी बिजली बिल एटीपी मशीन में जमा कर सकते हैं.
बिल जमा करने की अंतिम तिथि होने के कारण रविवार को इस मशीन को खोला जायेगा. अमूमन रविवार को यह मशीन बंद रहती है. यह मशीन हर दिन की तरह सुबह आठ से रात आठ बजे तक खुली रहेगी. उधर रातू रोड सब डिवीजन कार्यालय परिसर में भी एटीपी मशीन लगा दी गयी है.
अब रातू रोड, कचहरी, अपर बाजार, हरमू रोड, पहाड़ी मंदिर रोड, कमलाकांत रोड सहित अन्य संबंधित इलाके के उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए राजभवन सब-स्टेशन अथवा सेवा सदन रोड स्थित एटीपी मशीन केंद्र में नहीं जाना पड़ेगा. विभाग के अधिकारी ने कहा है कि इस मशीन ने काम करना शुरू कर दिया है.