मोटरसाइकिल लूटने का आरोप गिरफ्तार
फोटो :1 लूटी गयी मोटरसाइकिल के साथ आरोपीतोरपा. तोरपा पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट के आरोपी मानुएल भेंगरा को गिरफ्तार किया है. लूटी गयी एक मोटरसाइकिल उसके पास से बरामद की गयी है. उसकी गिरफ्तारी शनिवार को तपकारा से की गयी. वह तोरपा थाना क्षेत्र के गुड़गुड़चुआं गांव का रहनेवाला है. बताया जा रहा है कि […]
फोटो :1 लूटी गयी मोटरसाइकिल के साथ आरोपीतोरपा. तोरपा पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट के आरोपी मानुएल भेंगरा को गिरफ्तार किया है. लूटी गयी एक मोटरसाइकिल उसके पास से बरामद की गयी है. उसकी गिरफ्तारी शनिवार को तपकारा से की गयी. वह तोरपा थाना क्षेत्र के गुड़गुड़चुआं गांव का रहनेवाला है. बताया जा रहा है कि बरामद मोटरसाइकिल तोरपा प्रखंड के मनमनी गांव के जुनुल हेमरोम की है. पांच अगस्त को अपराधर्मियों ने बड़काटोली गांव के समीप जुनुल हेमरोम से मोटरसाइकिल लूट ली थी. इस संबंध में तोरपा थाना में मामला दर्ज किया गया था.