गलत बंदोबस्ती बता ग्रामीणों ने जताया विरोध
कुड़ू (लोहरदगा). थाना क्षेत्र के डोरोटोली के ग्रामीणों ने रविवार को कुड़ू थाना पहुंच कर विरोध जताया है. ग्रामीणों का आरोप डोरोटोली कॉलोनी परिसर जहां जतरा लगता है. साथ ही सरना झंडा गाड़ा जाता है. उक्त भूमि को प्रदीप साहू ने गलत तरीके से बंदोबस्त करा लिया. दूसरी तरफ प्रदीप साहू ने बताया कि वर्ष […]
कुड़ू (लोहरदगा). थाना क्षेत्र के डोरोटोली के ग्रामीणों ने रविवार को कुड़ू थाना पहुंच कर विरोध जताया है. ग्रामीणों का आरोप डोरोटोली कॉलोनी परिसर जहां जतरा लगता है. साथ ही सरना झंडा गाड़ा जाता है. उक्त भूमि को प्रदीप साहू ने गलत तरीके से बंदोबस्त करा लिया. दूसरी तरफ प्रदीप साहू ने बताया कि वर्ष 1982 में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा मंत्री पत्नी कुंती देवी के नाम पर लगभग 10 डिसमिल जमीन दान में दिया गया है. कॉलोनी मिला है, जिसका रसीद भी कई वर्षों से कट रहा है. कुछ लोग अपनी मनमरजी एवं निजी स्वार्थ के तहत जमीन छीनने का प्रयास कर रहे हैं. डोरोटोली के ग्रामीणों अनूप मुंडा, सोमरा उरांव, मनहरण उरांव, विरेंद्र तुरी ने बताया कि वर्षों से डोरोटोली में करमा जतरा समेत सरना पूजा होता आ रहा है. प्रदीप ने भूखंड में अवैध बंदोबस्ती करा लिया है, इस रद्द किया जाये.