कई मतदाता नहीं कर पायेंगे मतदान
फोटो है मांडर 2 बंद पड़े घर का़हाल : गुड़गुड़जाड़ी गांव कारोजगार की तलाश में बाहर गये हैंमांडऱ प्रखंड में वर्षों से पलायन का दर्द झेल रहे गुड़गुडज़ाड़ी गांव के दर्जनांे मतदाता इस विधानसभा चुनाव में भी अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित रह जायेंगे. बताया जा रहा है कि रोजगार की तलाश मंे दूसरे […]
फोटो है मांडर 2 बंद पड़े घर का़हाल : गुड़गुड़जाड़ी गांव कारोजगार की तलाश में बाहर गये हैंमांडऱ प्रखंड में वर्षों से पलायन का दर्द झेल रहे गुड़गुडज़ाड़ी गांव के दर्जनांे मतदाता इस विधानसभा चुनाव में भी अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित रह जायेंगे. बताया जा रहा है कि रोजगार की तलाश मंे दूसरे प्रदेश गये 300 से अधिक मतदाता अभी गांव से बाहर हैं. धनकटनी के लिए दूसरे प्रदेश गये अधिकांश लोग अपने घर लौट आते हैं़ गुड़गुडज़ाड़ी एक ऐसा गांव है, जहां लोगों के सपरिवार पलायन के कारण अब भी कई घरों मे ताला लटका हुआ है़ ग्रामीण बताते है कि गांव मे खेती योग्य जमीन की कमी नहीं है़ गांव की अधिकांश जमीन दो ओर बीरगोड़ा व टेमरानदी से घिरी हुई है़ इसके बाद भी यहां सिंचाई की कोई सुविधा नहीं है. इस कारण धान की फसल के अलावा यहां कोई और खेती नहीं हो पाती है. काम के अभाव में करीब-करीब साल भर यहां के लोग रोजगार के लिए गांव से बाहर ही रहते हैं़ गुड़गुडज़ाड़ी के गंदुरा उरांव के अनुसार, गांव में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 1400 है, जबकि यहां के संजय उरांव, सुकरा टाना भगत, कपिल उरांव, सोमे उरांव, बबलु उरांव, जीतु उरांव, गहनु उरांव, राजेश सिंह, फुलदेव उरांव, झिंटू उरांव व राजू उरांव सपरिवार व रंजीत उरांव, बौड़ा टाना भगत, सुखदेव उरांव, शंकर उरांव, बबलु उरांव चइता टाना भगत सहित 300 से अधिक मतदाता गांव से बाहर हैं़