आग से 50 हजार के धान व पुआल नष्ट
फोटो- 1 पीडि़त परिवार से मिलतीं भाजपा नेत्री गंगोत्री कुजूर बेड़ो. बेड़ो थाना क्षेत्र के करांजी गांव निवासी सह भाजपा नेता हरिचरण महतो व उनके भाई गणेश महतो की खलिहान में शनिवार की रात आग लग गयी. आग से खलिहान में रखे करीब 50 हजार रुपये के धान व पुआल जल कर नष्ट हो गये. […]
फोटो- 1 पीडि़त परिवार से मिलतीं भाजपा नेत्री गंगोत्री कुजूर बेड़ो. बेड़ो थाना क्षेत्र के करांजी गांव निवासी सह भाजपा नेता हरिचरण महतो व उनके भाई गणेश महतो की खलिहान में शनिवार की रात आग लग गयी. आग से खलिहान में रखे करीब 50 हजार रुपये के धान व पुआल जल कर नष्ट हो गये. दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. सुबह रांची से दमकल भी पहुंचा. घटना के संबंध में हरिचरण महते ने बेड़ो थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.