राज्य का विकास नहीं हुआ (आपकी राय)

रांची. राज्य का विकास जितना होना चाहिए, उतना नहीं हुआ है. जमीनी हकीकत है कि हम देश के अन्य राज्यों से काफी पीछे हैं. राज्य का विकास नहीं हुआ, इसके लिए गंठबंधन की सरकार जिम्मेदार है. हम पीछे रह गये हैं, इसके लिए दूसरा कोई दोषी नहीं है. राज्य की स्थिति बदतर है, इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 6:01 PM

रांची. राज्य का विकास जितना होना चाहिए, उतना नहीं हुआ है. जमीनी हकीकत है कि हम देश के अन्य राज्यों से काफी पीछे हैं. राज्य का विकास नहीं हुआ, इसके लिए गंठबंधन की सरकार जिम्मेदार है. हम पीछे रह गये हैं, इसके लिए दूसरा कोई दोषी नहीं है. राज्य की स्थिति बदतर है, इसके लिए हम स्वयं जिम्मेदार हैं. स्थिति यह है कि हम बिहार से भी पीछे चले गये हैं. झारखंड बेहतर राज्य तभी बन सकता है, जब राज्य में स्थायी सरकार हो. स्थायी सरकार से बहुत फायदे हैं. सरकार निर्णय लेने में सक्षम रहती है एवं अमल भी करती है. यदि हम वोट देने निकलें और अच्छे नेता को चुने, तो विकास हर हाल में होगा. एलके गिरि, अधिवक्ता मध्यस्थता केंद्र

Next Article

Exit mobile version