विद्यालय भवन में बम की खबर से बच्चे नहीं आ रहे हैं पढ़ने
कैप्शन… इसी कमरे में बम प्लांट किये जाने की खबर है.महुआडांड़ (लातेहार). प्राथमिक विद्यालय मौनाडीह के नवनिर्मित कमरे में नक्सलियों द्वारा मतदान कर्मियों एवं पुलिस जवानों को क्षति पहुंचाने की नीयत से लगाये गये बम को अब तक निकाला नहीं गया है. जबकि चुनाव संपन्न हुए लगभग एक सप्ताह होने को है. बम को निष्क्रिय […]
कैप्शन… इसी कमरे में बम प्लांट किये जाने की खबर है.महुआडांड़ (लातेहार). प्राथमिक विद्यालय मौनाडीह के नवनिर्मित कमरे में नक्सलियों द्वारा मतदान कर्मियों एवं पुलिस जवानों को क्षति पहुंचाने की नीयत से लगाये गये बम को अब तक निकाला नहीं गया है. जबकि चुनाव संपन्न हुए लगभग एक सप्ताह होने को है. बम को निष्क्रिय नहीं किये जाने से डरे-सहमे बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं. जिस कारण पठन-पाठन कार्य पूर्णत: बंद है. विद्यालय की प्राचार्य सुशीला तिग्गा एवं सहायक शिक्षिका पुष्पा कुजूर ने बताया कि विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या 35 है. हमलोग प्रतिदिन विद्यालय तो आ रहे हैं. परंतु बम लगाये जाने की सूचना पर ग्रामीणों द्वारा अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजा जा रहा है. ज्ञात हो कि भवन में विधानसभा चुनाव से पहले बम प्लांट किये जाने की खबर आयी थी. जिस कारण खुले मैदान में मतदान कराया गया था. इस संबंध में डीएसपी राहुल देव बड़ाइक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. भवन में बम प्लांट किया गया है या नहीं, इसकी उन्होंने पुष्टि नहीं की.