बंधन तिग्गा को पाहन बदलने का हक नहीं : जगलाल पाहन
रांची : आदिवासी सरना धर्म समाज केंद्रीय परिषद के अध्यक्ष जगलाल पाहन ने कहा है कि राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा सरना समुदाय का आधिकारिक और प्रतिनिधि सभा नहीं है. लोआडीह मौजा का पाहन बदलना पाहनों के अस्तित्व, पहचान, अधिकार पर हमला है. स्वयंभू धर्मगुरु बंधन तिग्गा को पाहन चुनने या बदलने का हक नहीं […]
रांची : आदिवासी सरना धर्म समाज केंद्रीय परिषद के अध्यक्ष जगलाल पाहन ने कहा है कि राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा सरना समुदाय का आधिकारिक और प्रतिनिधि सभा नहीं है. लोआडीह मौजा का पाहन बदलना पाहनों के अस्तित्व, पहचान, अधिकार पर हमला है. स्वयंभू धर्मगुरु बंधन तिग्गा को पाहन चुनने या बदलने का हक नहीं है. जगलाल पाहन ने कहा कि प्रत्येक मौजा का अपना पाहन होता है तथा वह पूरे मौजा का पुरोहित होता है. लोआडीह मौजा के पाहन महादेव कुजूर पर झूठा आरोप लगाकर उन्हें पाहन के पद से हटाया गया है. उन्होंने कहा कि जल्दी ही इस मुद्दे को लेकर पाहन संसद का आयोजन होगा. राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा परंपरा, संस्कृति, आस्था के बुनियादी तौर तरीकों पर प्रहार किया जा रहा है.