मोदी छह को हजारीबाग और नौ को धनबाद में
16 को दुमका-बड़हरवा में कर सकते हैं सभावरीय संवाददातारांची : विधानसभा चुनाव के बाकी तीन चरणों के लिए भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर तैयारी कर ली है. आनेवाले दिनों में मोदी की चार सभाएं होंगी. छह दिसंबर को हजारीबाग और नौ दिसंबर को धनबाद में चुनावी सभा को मोदी संबोधित करेंगे. […]
16 को दुमका-बड़हरवा में कर सकते हैं सभावरीय संवाददातारांची : विधानसभा चुनाव के बाकी तीन चरणों के लिए भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर तैयारी कर ली है. आनेवाले दिनों में मोदी की चार सभाएं होंगी. छह दिसंबर को हजारीबाग और नौ दिसंबर को धनबाद में चुनावी सभा को मोदी संबोधित करेंगे. इसके साथ ही संताल परगना में पार्टी ने दो चुनावी सभाएं आयोजित करने का फैसला लिया है. फिलहाल दुमका और बड़हरवा में चुनावी सभा को लेकर चर्चा हो रही है. प्रधानमंत्री कार्यालय से सहमति मिलने के बाद संताल परगना में चुनावी कार्यक्रम तय किये जायेंगे.