आजसू कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क

पिपरवार. बड़कागांव विधानसभा सीट से भाजपा-आजसू गंठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार आजसू के रोशनलाल चौधरी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने रविवार को ग्रामीण इलाकों में प्रचार अभियान चलाया. इस क्रम में कोले, पताल, पड़रिया, मेंड़ी, हरगड़वा, पारटांड़ व नगड़ुवा गांव में प्रचार अभियान चलाया. मतदाताओं से मिल कर कार्यकर्ताओं ने आजसू प्रत्याशी के पक्ष में मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 8:02 PM

पिपरवार. बड़कागांव विधानसभा सीट से भाजपा-आजसू गंठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार आजसू के रोशनलाल चौधरी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने रविवार को ग्रामीण इलाकों में प्रचार अभियान चलाया. इस क्रम में कोले, पताल, पड़रिया, मेंड़ी, हरगड़वा, पारटांड़ व नगड़ुवा गांव में प्रचार अभियान चलाया. मतदाताओं से मिल कर कार्यकर्ताओं ने आजसू प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की. भाकपा ने चलाया जनसंपर्क अभियानपिपरवार. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से भाकपा प्रत्याशी रमेंद्र कुमार के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा की. इसका नेतृत्व मुंद्रिका प्रसाद कर रहे थे. इस क्रम में किरीगढ़ा गांव में घर-घर जाकर भाकपा के समर्थन में मतदान की अपील की गयी. इधर, बचरा दक्षिणी पंचायत में भी कार्यकर्ताओं ने प्रचार अभियान चलाया. मौके पर कामेश्वर राम, अब्दुल्ला, गिरिजा प्रजापति, निरंजन प्रजापति, चंदेश्वर साव, चमन महतो, बिजली महतो, बाबूलाल राम, शंकर महतो, मिटकू महतो व प्रदीप महतो आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version