झारखंड पूरे देश को अकेले रोटी खिला सकता है : तोमर
भाजपा : बानो में केंद्रीय इस्पात व खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की सभा- कुछ नेताओं ने झारखंड को खंड-खंड किया- उत्तराखंड व छत्तीसगढ़ आगे, झारखंड पिछड़ गया – स्थिर, मजबूत व ईमानदार सरकार भाजपा ही दे सकती हैफोटो 30 एस आई एम बानो 1,2,3, प्रतिनिधि, बानो (सिमडेगा)केंद्रीय इस्पात व खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर […]
भाजपा : बानो में केंद्रीय इस्पात व खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की सभा- कुछ नेताओं ने झारखंड को खंड-खंड किया- उत्तराखंड व छत्तीसगढ़ आगे, झारखंड पिछड़ गया – स्थिर, मजबूत व ईमानदार सरकार भाजपा ही दे सकती हैफोटो 30 एस आई एम बानो 1,2,3, प्रतिनिधि, बानो (सिमडेगा)केंद्रीय इस्पात व खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आपने बहुमत की सरकार बनायी, उसी प्रकार झारखंड में भी भाजपा की बहुमतवाली सरकार बनाने में सहयोग करें. कुछ नेताओं ने झारखंड को खंड-खंड किया है. इसके चलते राज्य पिछड़ गया है. एक साथ बने उत्तराखंड व छत्तीसगढ़ में काफी विकास हुआ है. झारखंड प्राकृतिक संपदा से भरपूर है. यहां ईमानदारी से खनन हो, तो झारखंड पूरे देश को अकेले रोटी खिला सकता है. लेकिन कुछ नेताओं ने झारखंड के लोगों को भूखा मारने और अपना घर भरने का काम किया है. श्री तोमर रविवार को बानो स्थित जयपाल सिंह मैदान में तोरपा से भाजपा प्रत्याशी कोचे मुंडा के पक्ष में चुनावी सभा में बोल रहे थे. श्री तोमर ने कहा : झारखंड को आज स्थिर, मजबूत व ईमानदार सरकार चाहिए, जो भाजपा ही दे सकती है. स्थायी सरकार बनेगी, तो प्रदेश खुशहाल होगा. सभा को केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने भी संबोधित किया. कहा : क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा का साथ दंे.
