सीबीआइ ने 575 करोड़ के मिसाइल अनुबंध की जांच बंद की
नयी दिल्ली. सबूतों के अभाव का हवाला देते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शीर्ष अधिकारियों द्वारा एक निजी विद्युत कंपनी को दिये गये आकाश मिसाइल प्रणाली के उपकरणों के उत्पादन के 575 करोड़ रुपये के अनुबंध में कथित अनियमितता की अपनी जांच बंद कर दी है. जांच एजेंसी ने पिछले साल […]
नयी दिल्ली. सबूतों के अभाव का हवाला देते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शीर्ष अधिकारियों द्वारा एक निजी विद्युत कंपनी को दिये गये आकाश मिसाइल प्रणाली के उपकरणों के उत्पादन के 575 करोड़ रुपये के अनुबंध में कथित अनियमितता की अपनी जांच बंद कर दी है. जांच एजेंसी ने पिछले साल मई में नियमों के उल्लंघन के आरोपों की जांच शुरू की थी. बीडीएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने मिसाइल प्रणाली के लिए स्वचालित लांचर (एएसपीएल) के उत्पादन के लिए 575.51 करोड़ रुपये का ठेका दिया था. ये लांचर सेना के दो रेजीमेंटों को आपूर्ति किये जाने थे. एजेंसी द्वारा बीडीएल के तत्कालीन मुख्य प्रबंध निदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत) रवि क्षेत्रपाल एवं अन्य अधिकारियों के विरुद्ध ठेके में कथित तौर पर अनयिमितताएं करने को लेकर जांच शुरू की थी. अन्य अधिकारियों में कार्यकारी निदेशक, महाप्रबंधक और अन्य लोग शामिल हैं.