मोदी सरकार अब भी हनीमून के दौर में है :येचुरी

पणजी. भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने रविवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार अब भी ‘हनीमून’ मना रही है. लोग जल्दी उसकी नाकामियों पर प्रतिक्रिया देना शुरू करेंगे. येचुरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘केंद्र सरकार लोकसभा चुनावों के दौरान किये गये वादों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 8:02 PM

पणजी. भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने रविवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार अब भी ‘हनीमून’ मना रही है. लोग जल्दी उसकी नाकामियों पर प्रतिक्रिया देना शुरू करेंगे. येचुरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘केंद्र सरकार लोकसभा चुनावों के दौरान किये गये वादों को पूरा करने में विफल रही है. कहा कि मौजूदा सरकार किसी भी मामले में यूपीए सरकार से अलग नहीं है. येचुरी ने कहा,’मोदी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मौन मोहन कहते थे, लेकिन आप देखते हैं कि वर्तमान प्रधानमंत्री अधिकतर जब भी बोलते हैं तो देश के बाहर होते हैं.’ आरोप लगाया कि भाजपा का ‘अच्छे दिन’ का नारा केवल चुनावी तिकड़म था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दाम 50 प्रतिशत कम हो रहे हैं, लेकिन जनता को केवल 10-20 प्रतिशत लाभ पहंुचता है.

Next Article

Exit mobile version