profilePicture

30 हजार पौधे लगाये गये कांके रोड में (पढ़ कर लगायें)

रांची : कांके रोड में 30 हजार पौधे लगाये गये हैं. इस सड़क के चौड़ीकरण के समय करीब दो हजार पौधे काटे गये थे. इसको लेकर एक जनहित याचिका भी दायर की गयी है. सड़क के किनारे लगाये गये पौधे के जीवित रहने औसत सामान्य से अधिक है. कांके रोड के निवासियों ने वन विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 9:02 PM

रांची : कांके रोड में 30 हजार पौधे लगाये गये हैं. इस सड़क के चौड़ीकरण के समय करीब दो हजार पौधे काटे गये थे. इसको लेकर एक जनहित याचिका भी दायर की गयी है. सड़क के किनारे लगाये गये पौधे के जीवित रहने औसत सामान्य से अधिक है. कांके रोड के निवासियों ने वन विभाग को पत्र लिखकर इसकी तारीफ भी की है. एक सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सहित करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों ने तारीफ की है. उन्होंने लिखा है कि रांची-पतरातू रोड में किया गया वृक्षारोपण का काम सराहनीय है. अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के वृक्षारोपण का आग्रह रांची वन प्रमंडल पदाधिकारी से किया गया है. जेआरडीसीएल ने कांके रोड में हॉट लिप्स से पतरातू तक सड़क का चौड़ीकरण किया है. चौड़ीकरण के दौरान ही तीन साल पहले करीब दो हजार वृक्ष काटे गये थे.

Next Article

Exit mobile version