निरसा में श्राद्ध का भोज खाकर 26 बीमार
निरसा. निरसा प्रखंड के खुशरी पंचायत अंतर्गत कुसुमकनाली के बथानटांड़ टोला में श्राद्ध का भोज खा कर बच्चे समेत 26 लोग बीमार पड़ गये. सभी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि पीडि़तों में डायरिया के लक्षण हैं. इधर, बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने की […]
निरसा. निरसा प्रखंड के खुशरी पंचायत अंतर्गत कुसुमकनाली के बथानटांड़ टोला में श्राद्ध का भोज खा कर बच्चे समेत 26 लोग बीमार पड़ गये. सभी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि पीडि़तों में डायरिया के लक्षण हैं. इधर, बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने की सूचना के बाद भी न तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरसा के चिकित्सक और न ही बीडीओ टोला पहुंचे. इससे लोगों में आक्रोश है.जानकारी के अनुसार, टोला में शनिवार की दोपहर श्राद्ध का भोज था. इसमें पूरा टोला निमंत्रित था. अंतिम चरण में खाने वाले लोग बीमार पड़ने लगे. देखते-देखते 26 लोगों को डायरिया ने अपनी चपेट में ले लिया.