जमशेदपुर में की सभाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पोटका से झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड को पूंजीपतियों और दलालों से बचाना है. झारखंड की खनिज संपदा पर नरेंद्र मोदी और उनके करीबी अमित शाह की नजर है. उन्हें रोकने की हिम्मत सिर्फ झामुमो में ही है. रविवार को करनडीह स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम के पास आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में जनता ने झामुमो के नौ प्रत्याशियों की जीत पर मुहर लगा दी है. दूसरे चरण में भी पार्टी को जन समर्थन मिल रहा है. श्री सोरेन ने कहा कि नरेंद्र मोदी को पिता-पुत्र के रिश्ते का एहसास नहीं है, इसलिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके 14 माह के कार्यकाल पर कोई उंगली नहीं उठा सकता है.सभा का संचालन प्रखंड अध्यक्ष फणी भूषण ने किया. उनके नेतृत्व में कई लोग झामुमो में शामिल हुए.
झारखंड को पूंजीपतियों और दलालों से बचायें : हेमंत
जमशेदपुर में की सभाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पोटका से झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड को पूंजीपतियों और दलालों से बचाना है. झारखंड की खनिज संपदा पर नरेंद्र मोदी और उनके करीबी अमित शाह की नजर है. उन्हें रोकने की हिम्मत सिर्फ […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है