थैंक्सगिविंग डे के दिन कोरे स्लिग पर हमला

लॉस एंजिल्स.’द यंग एंड द रेस्टलेस’ में वेटर और बारटेंडर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता कोरे स्लिग पर थैंक्सगिविंग डे की रात दो अनजान लोगों ने हमला कर दिया. ‘एश शोबिज’ के मुताबिक, 27 वर्षीय अभिनेता को एक कार ने टक्कर मार दी और पार्किंग में खड़े दो अनजान लोगों ने उनकी पिटाई कर दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 2:02 PM

लॉस एंजिल्स.’द यंग एंड द रेस्टलेस’ में वेटर और बारटेंडर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता कोरे स्लिग पर थैंक्सगिविंग डे की रात दो अनजान लोगों ने हमला कर दिया. ‘एश शोबिज’ के मुताबिक, 27 वर्षीय अभिनेता को एक कार ने टक्कर मार दी और पार्किंग में खड़े दो अनजान लोगों ने उनकी पिटाई कर दी. यह घटना उस वक्त हुई जब वह लॉस एंजिल्स में अपने एक दोस्त को थैंक्सगिविंग डे के अवसर पर कुछ खाने की चीज देने जा रहे थे. उन्होंने एक श्वेत श्याम तसवीर साझा की है, जिसमें वह गरदन पर पट्टियां लगाये हुए अस्पताल में बेड पर पड़े हुए नजर आ रहे हैं.