चुनाव को लेकर बेड़ो में फ्लैग मार्च

फोटो : बेड़ो में फ्लैग मार्च करते अर्द्धसैनिक बलबेड़ो. बेड़ो प्रखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बेड़ो में कुल 82 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां 35922 पुरुष मतदाता व 32214 महिला मतदाता वोट डालेंगे. यहां 39 बूथ अतिसंवेदनशील और 26 बूथ संवेदनशील, जबकि 17 बूथ सामान्य घोषित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 6:02 PM

फोटो : बेड़ो में फ्लैग मार्च करते अर्द्धसैनिक बलबेड़ो. बेड़ो प्रखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बेड़ो में कुल 82 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां 35922 पुरुष मतदाता व 32214 महिला मतदाता वोट डालेंगे. यहां 39 बूथ अतिसंवेदनशील और 26 बूथ संवेदनशील, जबकि 17 बूथ सामान्य घोषित किये गये हैं. बेड़ो प्रखंड को दो अलग अलग जोन और नौ सेक्टर में बांट कर सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बेड़ो के मतदान केंद्र संख्या 171 व 172 राजकीय मध्य विद्यालय बेड़ो बालक उत्तरी व दक्षिणी तथा मतदान केंद्र संख्या 173 व 174 राजकीय प्राथमिक विद्यालय को आदर्श बूथ बनाया गया है. इधर, शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर अर्द्धसैनिक बलों ने बेड़ो में फ्लैग मार्च किया. डीएसपी ख्रिस्तोफर केरकेट्टा के अनुसार, शांतिपूर्ण मतदान के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

Next Article

Exit mobile version