ओके….हाथियों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया

नगरऊंटारी. बेतहाशा कट रहे जंगल के कारण चारे पानी के अभाव के चलते जंगली जानवर अब गांवों का रुख करने लगे हैं. रविवार की रात्रि आधा दर्जन जंगली हाथी बंबा ग्राम होते बारोडीह गांव पहुंचे. हाथी बारोडीह ग्राम निवासी तुलसी महतो के एक कट्ठा खेत में लगे फसल चट कर गये. वहीं किसानांे के खेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 6:02 PM

नगरऊंटारी. बेतहाशा कट रहे जंगल के कारण चारे पानी के अभाव के चलते जंगली जानवर अब गांवों का रुख करने लगे हैं. रविवार की रात्रि आधा दर्जन जंगली हाथी बंबा ग्राम होते बारोडीह गांव पहुंचे. हाथी बारोडीह ग्राम निवासी तुलसी महतो के एक कट्ठा खेत में लगे फसल चट कर गये. वहीं किसानांे के खेत में लगे आलू के फसल को नुकसान पहुंचाया. सुबह उठने पर ग्रामीणों ने रबी फसल के लिए सिंचाई किये गये खेत में हाथियों के पैरों का निशान दिखा. हाथी सांडो के जंगल की ओर से आये थे. सांडांे के जंगल में जंगली सूअर के शिकार की तलाश में गये शिकारियों ने जब अचानक अपने सामने हाथियों के झुंड को देखा, तो किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. इधर रमना थाना क्षेत्र अंतर्गत सपही ग्राम मंे विगत शनिवार के शाम को हाथियों के झुंड पहुंचने की खबर मिली थी. लेकिन हाथियों ने फसल को नुकसान नहीं पहुंचाया है.

Next Article

Exit mobile version