चालक ट्रैक्टर लेकर फरारफोटो-1 डालपीएच-5कैप्सन-बरामद लकड़ी व वनकर्मीतरहसी(पलामू). वन विभाग ने छापामारी अभियान चला कर तरहसी थाना क्षेत्र के कसमार मुख्य सड़क से दो लाख रुपये की कीमती लकड़ी बरामद किया गया है. उत्तरी वन प्रमंडल के डीएफओ एके मिश्रा को सोमवार को गुप्त सूचना मिली थी कि लकड़ी माफिया द्वारा जंगल से लकड़ी काट कर लाया जा रहा है. डीएफओ श्री मिश्रा ने तत्काल छापामारी दल का गठन कर छापामारी करायी. छापामारी दल ने कसमार गांव के पास लकड़ी लेकर आ रहे ट्रैक्टर को जब्त किया. इस दौरान ट्रैक्टर चालक लकड़ी गिरा कर भाग गया. लकड़ी जब्त कर लिया गया. इस दौरान टीम के लोगों ने मुख्य सड़क से सखुआ का 10 बोटा बरामद किया. उसे जब्त कर सुरक्षित जगह पर ले जाया गया. लकड़ी को मेदिनीनगर कार्यालय लाया गया. बताया जाता है कि इस तरह का धंधा इस क्षेत्र में तेजी से चल रहा है. ट्रैक्टर करमा के अशरफी राम का बताया जाता है. छापामारी अभियान में सच्चिदानंद पाठक, उमाशंकर सिंह, वजेंद्र तिवारी, बलराम तिवारी, कैलाशपति सिंह, शंभु मांझी, वन सुरक्षा समिति के नंदकिशोर मांझी, बसंती देवी सहित कई लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
ओके…दो लाख की कीमती लकड़ी बरामद(फोटो)
चालक ट्रैक्टर लेकर फरारफोटो-1 डालपीएच-5कैप्सन-बरामद लकड़ी व वनकर्मीतरहसी(पलामू). वन विभाग ने छापामारी अभियान चला कर तरहसी थाना क्षेत्र के कसमार मुख्य सड़क से दो लाख रुपये की कीमती लकड़ी बरामद किया गया है. उत्तरी वन प्रमंडल के डीएफओ एके मिश्रा को सोमवार को गुप्त सूचना मिली थी कि लकड़ी माफिया द्वारा जंगल से लकड़ी काट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement