मारपीट की अलग-अलग घटना में तीन घायल
हुसैनाबाद (पलामू). थाना क्षेत्र के पिपरबार गांव में मुर्गी को लेकर उत्पन्न विवाद में हुई मारपीट में यूनुस खां व उनकी पत्नी खालदा खातून गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि बनकट निवासी राजमती देवी (पति सुदामा राम) को आपसी विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया गया. तीनों घायल का इलाज हुसैनाबाद पीएचसी में […]
हुसैनाबाद (पलामू). थाना क्षेत्र के पिपरबार गांव में मुर्गी को लेकर उत्पन्न विवाद में हुई मारपीट में यूनुस खां व उनकी पत्नी खालदा खातून गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि बनकट निवासी राजमती देवी (पति सुदामा राम) को आपसी विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया गया. तीनों घायल का इलाज हुसैनाबाद पीएचसी में किया गया. घायलों ने इसकी सूचना हुसैनाबाद थाना को दे दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. समाचार लिखे जाने तक घायलों का इलाज पीएचसी में किया जा रहा था.