profilePicture

पूरनाडीह कार्यालय के स्थानांतरण का विरोध

खलारी. एनके एरिया के पुरनाडीह कार्यालय के स्थानांतरण का श्रमिक नेताओं ने विरोध किया है. इस संबंध में श्रमिक नेताओं की बैठक धमधमिया में हुई. बैठक में श्रमिक नेताओं ने कहा कि पुरनाडीह कार्यालय को रोहिणी से केडीएच डीजी शेड कार्यालय में स्थानांतरण किया जा रहा है. इसे लेकर कामगारों में नाराजगी है. लोगों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 7:02 PM

खलारी. एनके एरिया के पुरनाडीह कार्यालय के स्थानांतरण का श्रमिक नेताओं ने विरोध किया है. इस संबंध में श्रमिक नेताओं की बैठक धमधमिया में हुई. बैठक में श्रमिक नेताओं ने कहा कि पुरनाडीह कार्यालय को रोहिणी से केडीएच डीजी शेड कार्यालय में स्थानांतरण किया जा रहा है. इसे लेकर कामगारों में नाराजगी है. लोगों का कहना है कि कार्यालय स्थानांतरण को लेकर प्रबंधन पुनर्विचार नहीं करता, तो श्रमिक संगठन कामगारों के साथ मिल कर आंदोलन करेगा. श्रमिक संगठनों ने मांग की है कि पुरनाडीह के अधिकारियों को धमधमिया स्थित आवास आवंटन किया जाये. इस संबंध में श्रमिक संगठन महाप्रबंधक को भी पत्र लिखेगा. बैठक की अध्यक्षता बालेश्वर सिंह ने की. मौके पर राघो चौबे, भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, धनराज भोगता, प्रयाग पांडेय, जयचंद पांडेय, रोबिन टोपनो, शंकर सिंह, गोपाल सिंह, जीतू बाउरी, रजनीकांत उपाध्याय, गोपाल महतो, अजय चौहान, राजेंद्र मिस्त्री, प्रयाग भुईयां व गणेश मोदी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version