खातों को सत्यापित करने का निर्देश
नगरऊंटारी. प्रखंड कार्यालय के सभा गार में सोमवार को प्रखंड के सभी पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों की बैठक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विष्णु प्रताप मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बीपीओ ने सभी पंचायतों के रोजगार सेवकों को शुक्रवार तक आठ फीसदी सक्रिय मनरेगा मजदूरों का आधार संख्या संग्रह कर मनरेगा सॉफ्ट मंे प्रवेश करने […]
नगरऊंटारी. प्रखंड कार्यालय के सभा गार में सोमवार को प्रखंड के सभी पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों की बैठक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विष्णु प्रताप मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बीपीओ ने सभी पंचायतों के रोजगार सेवकों को शुक्रवार तक आठ फीसदी सक्रिय मनरेगा मजदूरों का आधार संख्या संग्रह कर मनरेगा सॉफ्ट मंे प्रवेश करने अभी तक जिन मजदूरों का खाता सत्यापित नहीं हुआ है, उन मजदूरों का खाता सत्यापित करते हुए फ्रीजिंग करने का निर्देश दिया. रोजगार सेवकांे को जानकारी देते हुए एसडीओ श्री मिश्र ने बताया कि जनवरी 2015 से आधार संख्या के आधार पर ही मजदूरों के मजदूरी का भुगतान किया जाना है. उन्होंने मनरेगा से संबंधित सभी अभिलेखों का संधारण करने का निर्देश दिया. बैठक में मुखिया राकेश चौबे, पंचायत सेवक कामाख्या नारायण पाठक, वीरेंद्र सिंह, सुनेश्वर बैठा, लेखापाल सुनील तिवारी सहित सभी पंचायत सेवक व रोजगार सेवक उपस्थित थे.