केंद्रीय कर्मचारियों का राष्ट्रीय विरोध दिवस पांच को
एक दर्जन श्रमिक संगठनों का है समर्थनरांची . केंद्रीय कर्मचारियों की ओर से पांच दिसंबर को राष्ट्रीय दिवस मनाया जायेगा. इसमें केंद्रीय कर्मचारी महासंघ के सदस्यों के साथ ही बैंक, रेलवे, डिफेंस, बीमा व सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के कर्मी भाग लेंगे. वहीं राज्य सरकार के कर्मचारी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. केंद्रीय कर्मचारी महासंघ के […]
एक दर्जन श्रमिक संगठनों का है समर्थनरांची . केंद्रीय कर्मचारियों की ओर से पांच दिसंबर को राष्ट्रीय दिवस मनाया जायेगा. इसमें केंद्रीय कर्मचारी महासंघ के सदस्यों के साथ ही बैंक, रेलवे, डिफेंस, बीमा व सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के कर्मी भाग लेंगे. वहीं राज्य सरकार के कर्मचारी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. केंद्रीय कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में भोजनावकाश के दौरान करमटोली स्थित भविष्य निधि कार्यालय में विरोध दिवस मनाया जायेगा. सभी 12 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. केंद्रीय कर्मचारी महासंघ झारखंड के अध्यक्ष डॉ सहदेव राम ने कहा कि उस दिन सभी केंद्रीय कर्मचारी संगठनों द्वारा अपने-अपने कार्यालय में विरोध दिवस मनाया जायेगा. भोजनावकाश के दौरान वे प्रदर्शन व सभा करेंगे. इसी तरह बैंक, रेलवे, डिफेंस, बीमा, सार्वजनिक प्रतिष्ठान व राज्य सरकार के कर्मी अपने-अपने तरीके से विरोध दिवस मनायेंगे. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है. महासचिव रंजन चौधरी के मुताबिक विरोध दिवस में करीब एक दर्जन श्रमिक संगठनों का समर्थन है. इसमें आइएनटीयूसी, बीएमएस, सीटू, एचएमएस, एआइटीयूसी, टीयूसीसी, एआइयूटीयूसी, एआइसीसीटीयू, यूटीयूसी, सेवा, एलपीएफ आदि संगठन हिस्सा लेंगे.