पटना-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन नौ ट्रिप और चलेगी
पटना से छह दिसंबर से चलेगी ट्रेन रांची . यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से पटना से भुवनेश्वर के बीच चलायी जा रही है स्पेशल ट्रेन अब और नौ ट्रिप चलेगी. गाड़ी संख्या 08450 पटना-भुवनेश्वर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पटना से छह दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रत्येक शनिवार […]
पटना से छह दिसंबर से चलेगी ट्रेन रांची . यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से पटना से भुवनेश्वर के बीच चलायी जा रही है स्पेशल ट्रेन अब और नौ ट्रिप चलेगी. गाड़ी संख्या 08450 पटना-भुवनेश्वर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पटना से छह दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रत्येक शनिवार को तथा गाड़ी संख्या 08449 भुवनेश्वर-पटना स्पेशल ट्रेन भुवनेश्वर से पांच दिसंबर से तीस जनवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. यह ट्रेन भुवनेश्वर से दिन के साढ़े तीन बजे चल कर शनिवार को 11.40 बजे पटना पहंुचेगी. पटना से यह ट्रेन दिन के दो बजे चल कर रविवार को प्रात: सात बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. यह ट्रेन पटना व भुवनेश्वर के बीच फतुहा, मोकामा, किउल, झाझा, जसीडीह, चितरंजन, आसनसोल, आद्रा, हिजिली, बालासोर, भद्रक, जाजपुर के रोड एवं कटक स्टेशन पर रुकेगी .