2…एड्स दिवस पर रैली निकली
गढ़वा: झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से विश्व एड्स दिवस पर जन सहयोग केंद्र ने एक रैली निकाली. यह रैली सदर अस्पताल से शुरू होकर मझिआंव मोड़ तक गयी तथा मझिआंव मोड़ के अलावा बस स्टैंड के आसपास भी भ्रमण किया. रैली में शामिल लोग एड्स जागरूकता से संबंधित नारे लगा रहे थे. […]
गढ़वा: झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से विश्व एड्स दिवस पर जन सहयोग केंद्र ने एक रैली निकाली. यह रैली सदर अस्पताल से शुरू होकर मझिआंव मोड़ तक गयी तथा मझिआंव मोड़ के अलावा बस स्टैंड के आसपास भी भ्रमण किया. रैली में शामिल लोग एड्स जागरूकता से संबंधित नारे लगा रहे थे. इससे संबंधित परचा का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जन सहयोग केंद्र के परियोजना प्रबंधक आनंद मोहन चौबे, राहिल बाखला, सुमन कुमार, रामजन्म पासवान आदि ने भूमिका निभायी.