पांच साल बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं

वर्ष 2008-09 में हुआ था अस्पताल का शिलान्यासहाल सगमा प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का1जीडब्लूपीएच10-सगमा का अधूरा पड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकी(गढ़वा). धुरकी थाना क्षेत्र में आनेवाले सगमा प्रखंड आज भी चिकित्सीय सेवा से कोसों दूर है. 30 हजार की आबादीवाले सगमा प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2008-09 में यहां पर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर 50 बेडवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 7:02 PM

वर्ष 2008-09 में हुआ था अस्पताल का शिलान्यासहाल सगमा प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का1जीडब्लूपीएच10-सगमा का अधूरा पड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकी(गढ़वा). धुरकी थाना क्षेत्र में आनेवाले सगमा प्रखंड आज भी चिकित्सीय सेवा से कोसों दूर है. 30 हजार की आबादीवाले सगमा प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2008-09 में यहां पर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर 50 बेडवाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू किया गया था. यह अस्पताल भवन निर्माण विभाग द्वारा करीब दो करोड़ की लागत से बनाया जाना था. लेकिन इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में यह मुद्दा गौण साबित हुआ. भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के किसी भी प्रत्याशी ने इस मुद्दा को लेकर लोगों से बात नहीं की. विदित हो कि अस्पताल निर्माण की आधारशिला तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही ने रखी थी. लेकिन आधारशिला रखने के बाद सिर्फ पीलर तक इसका निर्माण हुआ. इसके बाद आजतक निर्माण कार्य रुका हुआ है. इस कारण प्रखंड के पांच पंचायत के ग्रामीण चिकित्सीय लाभ से वंचित रह गये हैं. प्रखंड के बीरबल, घघरी, सगमा, कटहर व सोनडीहा पंचायत के ग्रामीण भगवान भरोसे उप स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर रहते हैं, जहां सिर्फ एक एएनएम के भरोसे लोगों का जीवन टिका रहता है. यहां पर अधिकांश आबादी पिछड़ी जाति व आदिम जनजाति की है. लेकिन इनकी सुधि लेनेवाला कोई नहीं है.

Next Article

Exit mobile version